मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर तैयार हो चुका है लेकिन कॉरिडोर पर नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन और मेरठ मेट्रो खाली-खाली हर दिन दौड़ाई जा रही है। शहर के लोग टकटकी लगाए भागती-दौड़ती नमो भारत और मेरठ मेट्रो को देखते हैं। फिलहाल कोई इशारा नहीं है कि हमारी, आपकी रैपिड रेल कब दौड़ेगी। जून से अपना मेरठ इंतजार कर रहा है। सांसद अरुण गोविल तक इस मामले में केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन फिलहाल इंतजार के सिवा कुछ नहीं है। करीब डेढ़ दशक पूर्व मेरठ से दिल्ली के बीच हाईस्पीड रैपिड रेल कॉरिडोर का सपना देखा गया था। इस सपने को लेकर कागजों में तो 2010 से कार्रवाई चलती रही। 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में रैपिड रेल निर्माण का शिलान्यास किया था तब से लगातार काम चलता रहा। 20 अक्टूबर 2023 ...