मेरठ, जनवरी 3 -- जिस तरह इंदौर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं, उसी तरह का खतरा मेरठ शहर में भी मंडराता दिख रहा है। शहर के कई इलाकों में वाटर लाइन और सीवर लाइन एक दूसरे के साथ गुजर रही हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही या पाइपलाइन में क्षति किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है। शहर में प्रताप नगर, कहने को नगर निगम का क्षेत्र है, लेकिन हालात किसी गांव से भी बदतर है। यहां लोगों को नहाने लायक पानी की बात तो दूर पीने का पानी भी मयस्सर नहीं है। वर्षों से यहां के लोग नगर निगम के टैंकर का पानी प्रयोग करते हैं या फिर पानी दूर-दराज से लाते हैं। इस क्षेत्र में सबसे बड़ी त्रासदी ये है कि पुरानी पानी की पाइप लाइन नाली के नीचे है और नई पाइप लाइन सीवरों के बीच से गुजर रही है। गंदे पानी की समस्या केवल एक जगह की नहीं है, बल्कि शहर मे...