मेरठ, मार्च 11 -- शताब्दी नगर सेक्टर तीन इंडस्ट्रियल एरिया, जहां देश का बड़ा उत्पादन सांसें लेता है, आजकल उस क्षेत्र का दम घुटता नजर आ रहा है। यहां 150 से अधिक फैक्ट्रियां हैं, इनमें केमिकल प्लांट, जिप निर्माण, स्पोर्ट्स गुड्स निर्माण, वाहन पार्ट्स मेन्युफैक्चरिंग जैसे छोटे-बड़े उद्योग शामिल हैं। यहां से तैयार हुआ माल देश ही नहीं, विदेशों तक जाता है लेकिन इस औद्योगिक क्षेत्र के हालत देखकर लगता है कि यह विकास से कोसों दूर है, और उद्धार चाहता है। हर की चकाचौंध और विकास की ऊंचाइयों के पीछे कुछ ऐसी जगह भी होती हैं, जहां देश की औद्योगिक तस्वीर दिखती है। हालांकि इस समय यह क्षेत्र विकास के नाम पर उपेक्षित, व्यवस्था के नाम पर बेहाल नजर आते हैं। शताब्दी नगर सेक्टर तीन इंडस्ट्रियल एरिया, मेरठ का एक ऐसा ही औद्योगिक क्षेत्र है, जो अपनी मेहनतकश लोगों और...