मेरठ, मई 16 -- मेरठ। किसी भी देश की रीढ़ उसकी अर्थव्यवस्था होती है, और अर्थव्यवस्था की धड़कनें उन फैक्ट्रियों में बसती हैं, जहां दिन-रात मेहनतकश लोग अपने पसीने से उत्पादन की कहानी लिखते हैं। बात कर रहे हैं, शताब्दी नगर सेक्टर तीन इंडस्ट्रियल एरिया की। यहां देश का बड़ा उत्पादन सांसें लेता है, लेकिन इस क्षेत्र का दम घुटता नजर आ रहा है। यहां 150 से अधिक फैक्ट्रियां हैं, जिनमें तैयार हुआ माल देश ही नहीं, विदेशों तक जाता है। मेरठ शहर के परतापुर क्षेत्र में बसा शताब्दी नगर सेक्टर तीन इंडस्ट्रियल एरिया एक ऐसा क्षेत्र है जहां 150 से अधिक फैक्ट्रियां दिन-रात चलती हैं। केमिकल प्लांट्स, वाहन पार्ट्स की यूनिट्स, स्पोर्ट्स गुड्स का निर्माण, जिप बनाने वाली फैक्ट्रियां, यह सब मिलकर देश की औद्योगिक शक्ति को मजबूती देती हैं। यहां बना माल देश ही नहीं, विदे...