मेरठ, सितम्बर 24 -- मेरठ। नवरात्र शुरू होते ही शहर के मंदिरों में आस्था का सैलाब नजर आने लगा है। मंदिरों तक पहुंचने के रास्तों की हालत खराब होने से भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जागृति विहार में मां मंशा देवी मंदिर के आसपास की सड़क जर्जर हो चुकी है। सिटी रेलवे स्टेशन के पास मौजूद मां मंशा देवी मंदिर के पास लंबे समय से सड़क की हालत खराब है। आसपास लाइटिंग की व्यवस्था भी नहीं है। श्रद्धालुओं को रात में आते हुए डर लगता है। सदर में वेस्ट एंड रोड से काली माता मंदिर के लिए जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। शहर में जहां मंदिरों में आस्था की भीड़ है, वहीं भक्तों को बदहाली से जूझना पड़ रहा है। नवरात्र में मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग जाती है। शहर से गांव तक आस्था का सैलाब नजर आने लगा है। हिन्दुस्तान बोले मेरठ क...