मेरठ, जुलाई 18 -- मेरठ। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। मेरठ रेलवे स्टेशन पर इन दिनों जो नजारा दिख रहा है, वह किसी त्योहार से कम नहीं। चारों ओर भगवा रंग के वस्त्र पहने, 'बोल बम' के जयकारे लगाते हुए कांवड़िये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसी श्रद्धा के बीच आम लोगों के लिए यात्रा करना एक बड़ी चुनौती बन गया है। रेलवे स्टेशन पर हाल यह है, कि ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही। कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब हरिद्वार में उमड़ रहा है। कांवड़ लेने के लिए स्थानीय शिवभक्त हरिद्वार जाने लगे हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक हर-हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे हैं। हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही है। हिन्दुस्तान बोले मेरठ ट...