मेरठ, जून 13 -- मेरठ। भीषण गर्मी में जब एक-एक बूंद पानी, अमृत के समान लगने लगे और प्यास बुझाने के लिए लोगों को घर से दूर भटकना पड़े तो समस्या गंभीर हो जाती है। महिलाओं के साथ बच्चे भी हैंडपंप की लाइन में बाल्टियों का बोझ उठाए दिखें तो समझिए पानी की बड़ी किल्लत लोगों से सामने है। इस बेतहाशा गर्मी में मेरठ शहर के कई इलाकों के लोग पानी के लिए रोजाना जूझते नजर आ रहे हैं। मेरठ शहर के एक बड़े हिस्से विशेषकर बागपत रोड, मुल्ताननगर, मलियाना, जसवंत नगर, शेखान चौक, शक्तिनगर और किशनपुरा जैसे इलाकों में पानी के संकट ने लोगों की जिंदगी को रेगिस्तान के सूखे जैसा बना दिया है। जिस शहर की आबादी लाखों में हो, वहां अगर सरकारी टंकियां शोपीस बनी हुई हों और हैंडपंप जवाब दे जाएं तो हालात खुद-ब-खुद तस्वीर बयां कर देते हैं। हिन्दुस्तान बोले मेरठ टीम ने पानी की किल...