मेरठ, अक्टूबर 30 -- मेरठ। शहर के बड़े बाजारों में शुमार हो चुका रोहटा रोड बाजार अपनी समस्याओं का समाधान चाहता है। जो व्यापार मंडल की बड़े बाजारों की इकाइयों की सूची में शामिल है। सैकड़ों दुकानें हैं, हर रोज बड़ी संख्या में लोगों का इस बाजार से होकर आना-जाना होता है। यही नहीं दिल्ली और नोएडा के लिए हाईवे से जाना है, तो इसी बाजार से होकर जाने वाली रोहटा रोड से ही लोग जाते हैं। रोडवेज की बसें भी इसी सड़क से आती-जाती हैं। लेकिन यहां का व्यापार संघ कुछ बुनियादी सुविधाएं चाहता है। मेरठ का रोहटा रोड आज एक बड़े बाजार का रूप ले चुका है। मेरठ व्यापार मंडल में रोहटा रोड व्यापार संघ बड़ी इकाई है। यह बाजार अब शहर के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों में शामिल हो चुका है। यहां हर दिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है, और 550 से अधिक दुकानों की मौजूदगी इस क्षेत्...