मेरठ, अक्टूबर 31 -- मेरठ। मेरठ का माधवपुरम क्षेत्र आवास विकास की सबसे बड़ी योजनाओं में गिना जाता है। जहां माधवपुरम के सेक्टर तीन स्थित ए व बी ब्लॉक अपनी बदहाली की कहानी बयां कर रहे हैं। दशकों बीत जाने के बाद भी यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का इंतजार है। टूटी सड़कों, जाम नालियों और चोक सीवरों ने इलाके की तस्वीर बिगाड़ कर रख दी है। बरसात के दिनों में तो हाल और भी खराब हो जाता है, सड़कें तालाब बन जाती हैं और संक्रमण का डर हर घर में मंडराने लगता है। इस क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं के साथ समस्याओं से निजात चाहते हैं। माधवपुरम का पूरा क्षेत्र 1990 के दशक में आबाद होना शुरू हुआ। दिल्ली रोड से सटा यह इलाका कई ब्लॉक में विभाजित है। आज इस पूरे इलाके में एक बड़ी आबादी निवास करती है। वहीं इस क्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित ए व बी ब्लॉक में 2000...