मेरठ, दिसम्बर 8 -- शहर में कुछ इलाके आज भी पुराने ढर्रे पर हैं, जहां बुनियादी सुविधाएं और बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए थी, वहां अब भी लोगों के लिए समस्याएं दुश्वारियां पैदा कर रही हैं। इन इलाकों में मेरठ की शहर अनाज मंडी, जो वैली बाजार से लगी हुई है, उसके हालात काफी बदतर और बदहाल हैं। जहां बुनियादी सुविधाओं को अभाव में व्यापार भी ठप हो रहा है। मंडी क्षेत्र में बदहाल सड़क, गंदगी का अंबार, चोक नालियां और बंद पड़ीं स्ट्रीट लाइटें स्थिति को बदतर बना देती हैं। ऐसे में यहां व्यापारी अपनी दुकानें तो चला रहे हैं, लेकिन समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। बंदरों के झुंड बाजार में जमकर उत्पात मचाते हैं। वहीं मंडी परिसर में मौजूद एक शताब्दी से ज्यादा पुराना मंदिर भी खुद के निर्माण की बाट जोह रहा है। मेरठ शहर का वह इलाका जिसे अनाज मंडी के नाम से जाना जाता है, आ...