मेरठ, दिसम्बर 29 -- मेरठ। किला रोड बाजार. जहां सुबह से रात तक ज़िंदगी दौड़ती रहती है। दुकानें खुलती हैं, रोज़गार चलता है, लोग अपने सपनों और जरूरतों के साथ इस सड़क से गुजरते हैं। लेकिन यही किला रोड जाम, अतिक्रमण और अव्यवस्था की गिरफ्त में कराह रही है। इसी पीड़ा को लेकर किला रोड व्यापार संघ के व्यापारी परेशान हैं, सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण, लगातार लगने वाले जाम से निजात और डिवाइडर निर्माण जैसे मुद्दे इस बाजार को सता रहे हैं। इस बाजार में बंद पड़ी पुलिस चोकी भी व्यापारियों की सुरक्षा के लिए बड़ी जरूरत है। बाजार के व्यापारी अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर 46 में पड़ने वाले किला रोड पर करीब 200 से ज्यादा दुकानें हैं। सैकड़ों व्यापारी इस बाजार में वर्षों से कारोबार कर रहे हैं। यहां मौजूद दुकानों से 2000 से अधिक लोगों के प...