मेरठ, जुलाई 14 -- गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग से होकर गुजर रहे शिवभक्त कांवड़िये बंदरों के आतंक से परेशान हैं। सलावा, अटेरना, सरधना, भलसौना पुल पर बंदरों का जमघट है, जो शिवभक्तों की यात्रा में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। शिवभक्तों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है। शिवभक्तों का कहना है कि यह प्रशासन, वन विभाग की जिम्मेदारी है कि कांवड़ मार्ग पर बंदरों के आतंक को रोकने के लिए कदम उठाएं। वन विभाग को बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाना चाहिए। कांवड़ पटरी मार्ग पर पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार व्यवस्था अच्छी है। बस बंदरों से कांवड़ियों को परेशानी हो रही है। सावन प्रारंभ होने के साथ गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर शिवभक्तों का आवागमन प्रारंभ हो चुका है। कांवड़ मार्ग से अलवर, दिल्ली, पानीपत, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि के कांवड़...