मेरठ, जनवरी 20 -- बसंत पंचमी का त्योहार नजदीक आ रहा है और आसमान भी पतंगों से भरा नजर आने लगा है। छतों पर पतंग उड़ाते लोग और उनके हाथों में चाइनीज डोर इस त्योहार को फीका कर देती है। चाइनीज मांझा या कहें प्लास्टिक की डोर पर कांच लेपित धागा, यह सड़क चलते व्यक्ति की गर्दन में अगर फंस जाए तो जान लेकर ही छोड़ता है। इस खतरनाक मांझे को लेकर एनजीओ और वन विभाग एक-दूसरे के सहयोग से अभियान चला रहे हैं। लोगों को जागरूक करते हुए इस मांझे से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं। पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। हिन्दुस्तान बोले मेरठ टीम ने चाइनीज मांझे को लेकर लोगों से संवाद किया। शहर के बाजारों से लेकर गली-मोहल्लों तक करीब 2000 से ज्यादा पतंगों की दुकानें सज चुकी हैं। तमाम दुकानों पर धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। यह मांझा सिर्फ पतं...