मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों का सैलाब शहर से गुजरना शुरू हो गया है। उनकी सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। दिल्ली रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों में कच्चे माल सहित तैयार उत्पाद की आवाजाही बाधित हो गई है। आर्थिक रीढ़ माने जाने वाले 80 फीसदी तक उद्योग और धंधे प्रभावित हो रहे हैं। श्रमिकों के कांवड़ लेने चले जाने के चलते फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं। कांवड़ियों की भीड़ और पुलिस-प्रशासन की सख्ती के चलते उद्यमी मुश्किलों से फैक्ट्रियों तक पहुंच पा रहे हैं। शहर से गुजर रहे कांवड़ियों के जत्थों को देखकर आमजन अभीभूत हैं। तेज धूप में थकान भरे कदमों से गंतव्य की ओर बढ़ते जा रहे शिवभक्तों को कोई फल बांट रहा है तो कोई ठंडे पानी की बोतल दे रहा है। शिविरों में सेवा चल रही है। यह हाल दिल्ली रोड, पर...