मुरादाबाद, फरवरी 15 -- जीएमडी रोड के व्यापारियों में अतिक्रमण अभियान को लेकर खासा आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमण के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उनमें नगर निगम के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। वह अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उनका कहना है कि रोजी-रोटी किसी भी कीमत पर छिनने नहीं देंगे। शहर विधायक रितेश गुप्ता से भी लगातार बातचीत चल रही है। व्यापारियों ने चेताया कि बिना सहमति कार्रवाई हुई तो अंजाम बुरा होगा। आंदोलन के लिए पूरा मन बना लिया गया है। नगर निगम बिना तोड़फोड़ के जीएमडी रोड का विकास कार्य कराए तो हम पूरी तरह से साथ हैं। व्यापारियों का कहना है कि दुकान और मकानों के आगे लाल और काले निशान लगा दिए जाते हैं। प्रभावशाली लोगों के प्रतिष्ठानों से लाल निशान मिटा भी दिए जाते हैं। इस प्रकार का व्यवहार आखिरकार आम व्यापारियों के...