मुरादाबाद, फरवरी 17 -- कांठ रोड पर जाम की समस्या आम हो गई है। इसका असर आम लोगों के साथ व्यापारियों के कारोबार पर भी पड़ रहा है। इसका प्रमुख कारण बेतरतीब तरीके से ई-रिक्शा का संचालन है। मानकों की धज्जियां उड़ाकर लगाई गईं ट्रैफिक लाइटें भी हैं। ये लाइटें आए दिन बंद ही रहती हैं। मैन्युअली ही पुलिस कर्मी ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए नजर आते हैं। हरथला में अवैध रूप से लगने वाला संडे बाजार भी जाम का एक प्रमुख कारण है। जाम की वजह से चौपट हो रहे कारोबार को लेकर कारोबारियों ने हिन्दुस्तान के साथ अपना दर्द बयां किया। महानगर में जाम एक विकराल समस्या बन गया है। बात यदि कांठ रोड की करें तो यहां तो हालात बेहद खराब हैं। तीन किलोमीटर की सड़क पर चार-चार घंटे लोगों को जाम का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। सबसे बड़ा कारण है बेतरतीब तरीके से संचालित हो रहे...