मुरादाबाद, फरवरी 22 -- गलशहीद चौराहे पर नाला चोक होने के कारण सड़क पर जलभराव की वजह से लोग परेशानी झेल रहे हैं। साथ ही रामगंगा पुल की मरम्मत के चलते जाम ने समस्या बढ़ा दी है। दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही है। जिम्मेदार समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा बयां की। गलशहीद क्षेत्र में नालों की सफाई के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। यहां नाले चोक होने के कारण सड़क पर जलभराव और जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। हालात बेकाबू होने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। चोक नाले को खुलवाने के लिए कर्मचारियों को उतारा, लेकिन चोक नाला खोलने में सफल नहीं हो सके। सड़क पर बह रहा गंद...