मुरादाबाद, फरवरी 24 -- डिलीवरी ब्वॉय! यूं तो एक छोटा सा काम है लेकिन, इसके पीछे की मेहनत का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। चाहे सुबह के आठ बजे हो या रात के दो बज रहे हो, डिलीवरी ब्वॉय आपका ऑर्डर लेकर दरवाजे के बाहर खड़े नजर आते हैं। फिर चाहे मौसम कितना खराब हो डिलीवरी ब्वॉय को ऑर्डर डिलीवर करना ही है। इस काम के पीछे छिपी उनकी परेशानियों को शायद ही किसी ने जाना हो। 20-20 रुपये कर दिनभर में उनकी लगभग पांच सौ रुपये की कमाई हो पाती है। हालांकि, ऑर्डर पिक करने के लिए उन्हें बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में जाना होता है लेकिन, रेस्टोरेंट स्वामियों के व्यवहार से भी डिलीवरी बॉय जूझ रहे हैं। कई रेस्टोरेंट्स ने डिलीवरी ब्वॉय की एंट्री तक बैन कर दी है। ऐसे में ठंड-बरसात में उन्हें बाहर खड़े होकर ही समय गुजारना पड़ता है। गम हो या गुस्सा लेकिन, फोन पर वह बोलते ह...