मुरादाबाद, फरवरी 13 -- मुरादाबाद में यूं तो पीतल का कारोबार ही मुख्य है। इसके साथ ही पीतल नगरी में बर्तनों का भी बड़ा काम है। जहां घर-घर में पीतल का काम होता है। वहीं बर्तन बाजार में पीतल से लेकर स्टील की वैरायटी के बर्तन हैं। कांसे पीतल के डिनर सेट हों या आकर्षक कटलरी, सब इसका हिस्सा है। यहां के बर्तनों की चमक मुरादाबाद समेत पूरे यूपी और विदेश तक लोगों पर प्रभाव छोड़ती है। शहर में अमरोहा गेट और मंडी चौक में बर्तनों की अधिक दुकानें हैं। इसीलिए इस क्षेत्र का नाम बर्तन बाजार ही पड़ गया है। यहां के व्यापारी भी जीएसटी की विसंगतियों से लेकर मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। बाजार में पार्किंग के अलावा शौचालय नहीं होना भी कम पीड़ादायक नहीं है। करोड़ों का राजस्व देने के बाद भी सुविधा के नाम पर शून्य होना, इनकी चिंता का सबब बना हुआ है। बताते हैं ...