मुरादाबाद, फरवरी 14 -- शहर के बीचो-बीच स्थित भोलानाथ कॉलोनी में जलभराव एक बड़ी समस्या बनी हुई है। यहां बरसात में तो आठ से दस फिट तक पानी भर जाता है। करीब चार हजार की आबादी को भारी परेशानियों से जूझने के लिए मजबूर होना पड़ता है। घरों के अंदर कीड़े-मकौड़े घुसने से हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है। संक्रामक बीमारियों का भी खतरा मंडराता रहता है। आलम यह है कि कालोनी के लोग बारिश का नाम सुनते ही कांपने लगते हैं। कॉलोनी के हालात बेकाबू होने पर करीब पांच साल से प्रशासन लोगों को आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था करवा देता है। इससे पूर्व कॉलोनी में रहने वाले लोगों की जलभराव के बीच से होकर निकलना मजबूरी बना हुआ था। हालात तो उस वक्त खराब हो जाते थे जब बारिश के समय किसी की हालत बिगड़ जाती थी। बीमार व्यक्ति को चारपाई पर रखकर जलभराव के बीच से ही अस्पताल तक प...