अमरोहा, मार्च 12 -- होली का रंग और रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए अब उलेमाओं ने भी आगे आकर अमन बरकरार रखने की अपील की है। आलिमेदीन मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ। जिसके जरिए उन्होंने दोनों संप्रदाय के लोगों से एक-दूसरे के मजहबी जज्बात का एहतराम करने की अपील की। जिले में 13 मार्च को होलिका दहन होगा जबकि रंग 14 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, रंग वाले दिन ही रमजान माह का दूसरा जुमा भी है। इस दिन दोपहर में 12:30 बजे से ही मस्जिदों में नमाज की अदायगी का सिलसिला शुरू हो जाता है वहीं होली के रंग का शोर दोपहर में करीब डेढ़ बजे तक रहता है। इसके चलते पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की धड़कने बड़ी हुई है। थानों में पीस कमेटियों की बैठकों का दौर चल रहा है। इसी बीच जा...