मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में लगने वाले प्राचीन कार्तिक गंगा स्नान मेले में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन इस बार मेले में श्रद्धालुओं को सुविधाओं का दरकार रहा। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर ऊहापोह व असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि मेले में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला पंचायत परिषद प्रशासन के स्तर पर मेले में लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम के दावे किए गए थे लेकिन श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। शुकतीर्थ के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी लगातार प्रयासरत हैं। करीब 50 पचास करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का काम चल रहा है लेकिन विकास अभी तक गंगा घाट तक ही सिमटा नजर आया है। - शुकतीर्थ मार्ग ...