मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- जनपद में 30 हजार से अधिक एमएसएमई उद्यमी हैं, जिन्हें सुचारू रूप से उद्योग चलाने को लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे बड़ी समस्या उद्योग स्थापना को लेकर स्थान चयन का है, क्योंकि जनपद में नए इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर स्थान ही उपलब्ध नहीं है। प्रदेश सरकार के निवेश मित्र पोर्टल और भारी भरकम टैक्स को लेकर भी एमएसएमई उद्यमियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि सरकार इन समस्याओं का समय से और उचित समाधान करे तो निश्चित ही जनपद में एमएसएमई उद्यमी सफलता की एक नई इबारत लिख सकते हैं। जनपद में नए इंडस्ट्रियल एरिया के लिए जमीन की दरकार जनपद में 30 हजार से अधिक एमएसएमई उद्योग जिला उद्योग केंद्र में पंजीकृत हैं, जबकि बड़ी संख्या में युवा व अन्य उद्यमी नए उद्योग लगाने के लिए प्रयासरत हैं। जनपद मे...