मुजफ्फर नगर, फरवरी 19 -- कानून व्यवस्था के पालन में पुलिस विभाग के सिपाहियों व होमगार्ड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समान ड्यूटी करने के बावजूद पीआरडी जवान बदहाल है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधीन जनपद में पीआरडी जवानों के 471 पद स्वीकृत हैं। बावजूद पीआरडी जवानों की नियमित ड्यूटी नहीं लगाई जाती और प्रतिमाह 110 जवानों को रोटेशन के नाम पर लगातार अवकाश पर रखा जाता है। यदि इन्हें नियमित ड्यूटी का लाभ मिले तो न केवल इनकी समस्याओं का निराकरण हो सकता है, अपितु पुलिस विभाग में भी अतिरिक्त जवान उपलब्ध होने से कानून व्यवस्था चाक-चौबंद भी होगी। पुलिस विभाग संग कंधे से कंधा मिलाकर करते हैं काम मुजफ्फरनगर। विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल पीआरडी जवानों को नियुक्त करने के साथ उनकी ड्यूटी लगाने व मानदेय प्रदान करने ...