मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- जनकपुरी कॉलोनी में स्थित मलिन बस्ती में सड़क की हालत खराब होने के चलते जल की निकासी नहीं होती और उनमें कूड़ा-कचरा भरा पड़ा है जिसके कारण नालियां पूरी तरह अटी पड़ी है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में पेयजल के लिए भी उन्हें परेशान होना पड़ता है कि क्योंकि कुछ जगह पानी की पाइपलाइन भी नहीं है। क्षतिग्रस्त सड़क होने से बच्चों और बुजुगों को रोजाना यहां से निकलने में मुश्किल होती है और वे आए दिन सड़क पर ठोकर खाकर गिरते-पड़ते रहते हैं। -- सड़क का निर्माण न होने से गड्ढे में भर जाता है पानी मुजफ्फरनगर। शहर की जनकपुरी कॉलोनी में वॉर्ड नंबर 32 की गली नंबर 3 स्थित मलिन बस्ती में जर्जर पड़ी सड़क व नालियों में जल की निकासी न होने पर स्थानीय निवासियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण नहीं होने से स्थानीय...