मुजफ्फर नगर, फरवरी 23 -- शहर में रुड़की रोड से सटे नगरपालिका के वार्ड-21 की कुल आबादी करीब 55 हजार हैं। पूर्व में यह वार्ड ग्राम पंचायत शाहबुद्दीनपुर का हिस्सा था, जो सीमा विस्तार के बाद नगरपालिका में वार्ड-21 के रूप में शामिल किया गया। यह क्षेत्र ग्राम पंचायत के स्तर से तो बाहर आ गया, लेकिन यहां अभी भी मूलभूत सुविधाएं न के बराबर है। यहां सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी की है और घरों से निकला गंदा पानी वार्ड के ही खाली प्लॉटों में भरकर जलभराव का रूप लिए हुए है। वहीं, बारिश के समय अन्य क्षेत्रों का भी पानी इसी वार्ड में आकर इकट्ठा होता है, जिससे घरों से निकलना भी दूभर हो जाता है। पेयजल आपूर्ति, पथ-प्रकाश व्यवस्था और क्षतिग्रस्त सड़कें भी यहां की बड़ी समस्याएं हैं, जिनका निराकरण जरूरी है। सुनियोजित विकास की दरकार, कैसे पूरी हो सरकार मुजफ्फरनगर। नग...