मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- खतौली के अंतवाडा गांव से निकली नागिन नदी नाला बनकर रह गई है। नागिन नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कई संस्थाएं आई लेकिन हर कोई नदी के नाम पर सरकार से करोडों का बजट लेकर चला गया लेकिन आज तक नागिन नदी का विस्तार नहीं हो पाया है। दस साल पूर्व केन्द्र में पूर्व मंत्री ने नीर फाउडेशन के साथ मिलकर नदी को पर्यटक स्थल बनाने के साथ-साथ गांव को भी आदर्श क्षेणी में लाने का ग्रामीणों से वादा किया था लेकिन जैसे ही सरकार ने नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बजट पास किया उसके बाद सब भूल गएं। आज के दौरान में नागिन नदी में जहरीले जीव जंतु के अलावा मच्छरों के बढते प्रकोप से ग्रामीण परेशान है। नागिन नदी से होने वाली समस्यां ग्रामीणों के लिए उससे निपटना बडी चुनौती बना हुआ है। अंतवाडा गांव की नागिन नदी ऐतिहासिक है। उत्तर प्रदेश में अंतवाडा...