मुजफ्फर नगर, जनवरी 1 -- कोहरे में दृश्यता कम होने से जहां हादसे का डर बना रहता है। वहीं हाईवों पर स्ट्रीट लाइट की कमी, सड़क किनारे खड़े वाहन, गड्ढों और अवैध कट के कारण स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। कोहरे में हाईवे समेत अन्य मार्गों पर हादसे का डर बना रहता है। पुलिस कर्मी रोजाना हाईवे और सड़कों पर निकलकर वाहन चालकों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। इसके बाद भी चालक लापरवाही से कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं। कई बार इन वाहनों के टकराने से हादसे हो चुके हैं। -- दिल्ली-देहरादून, पानीपत-खटीमा सहित शहर से लेकर बुढ़ाना, जानसठ और खतौली तहसील मुख्यालयों पर भी सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। इससे कोहरे में हादसे का खतरा बना रहता है। हाइवे से लेकर शहर में भी कई सड़कों सड़कें पर काम भी चल रहा है। सड़के अंधेरे में डूबी रहती हैं। पानीपत-खटीमा मार्ग यानि ...