मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई के दौरान दिल्ली में शेल्टर बनाने की आवश्यकता जताई है, जिनकी जरूरत एनसीआर क्षेत्र में शामिल जिले में भी है। जनपद में आवारा कुत्तों के हमले में प्रतिदिन सौ से अधिक लोग घायल होते हैं, जिसकी पुष्टि जिला अस्पताल के आंकड़े भी करते हैं, जहां प्रतिदिन 60 से 80 लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचते हैं। वहीं, 20 से 30 लोग या तो निजी अस्पतालों का रुख करते हैं या फिर देशी उपचार कराते हैं। एक आंकलन के अनुसार, जिले में आवारा कुत्तों की संख्या 23 हजार से भी अधिक हैं, जिन पर लगाम के लिए नगरपालिका जहां शेल्टर बनाने के लिए जगह की तलाश में जुटी है, वही इनकी बढ़ती आबादी पर नियंत्रण के लिए पशु चिकित्साधिकारी को पत्र भी लिखा गया है। --- आवारा कुत्ते मुजफ्फरनगर। ...