मुजफ्फर नगर, मई 16 -- शहर का पुराना तहसील मार्केट अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। करीब 25 साल पूर्व हुए निर्माण के बाद से इस मार्केट की एमडीए या नगरपालिका ने कोई सुध नहीं ली है। मार्केट में करीब 226 दुकानें हैं, जहां हर माह करोड़ों का कारोबार होता है, जिसका मोटा राजस्व भी सरकार को जाता है, लेकिन मार्केट की सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। मार्केट में दो सार्वजनिक शौचालय स्वीपर की तैनाती न होने से बंद पड़े हैं, जो कूड़ाघर में तब्दील हो चुके हैं। वाहन पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से कुछ लोगों द्वारा शुल्क वसूला जा रहा है, तो अतिक्रमण, सफाई और स्ट्रीट लाइटों की कमी से भी यह मार्केट बदहाल है। ---- दुर्दशा मुजफ्फरनगर। शहर की हृदयस्थली शिवचौक के पास व शहर कोतवाली से सटे हुए ग्राउंड में पहले तहसील हुआ करती थी, जिसे करीब 25 साल पूर्व मेरठ रोड पर स्थानांतरि...