मुजफ्फर नगर, जून 1 -- ईदगाह रोड पर हाईटेंशन लाइन के बिजली के खंभे, क्षतिग्रस्त सड़क, बदहाल नाले की पुलिया, गंदे नाले, खराब वाटर कूलर और अतिक्रमण जैसी समस्याएं हैं। इन समस्याओं से तीन लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। क्षेत्रवासी पालिका से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सांसद के आवास के पास होने के बावजूद समस्याएं जस की तस हैं। ---- ईदगाह रोड मुजफ्फरनगर। शहर के ईदगाह से होकर नई आबादी व दक्षिणी खालापार होते हुए गांव सुजड़ू तक जाने वाला ईदगाह रोड 40 फिटे रोड के रूप में पहचान रखता है, जिससे जुड़ी एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों में दोनों वर्गों के तीन लाख से अधिक लोग निवास करते हैं। इसके साथ ही यहां एक हजार से अधिक दुकानें भी हैं, जहां रोजाना लाखों का कारोबार होता है। इसके बावजूद यह मार्ग और इससे जुड़ी कॉलोनियां बदहाल हैं, जिनकी...