मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- पंचमुखी मार्केट : मुजफ्फरनगर के भगत सिंह रोड से सटा पंचमुखी मार्केट छह दशक से अधिक पुराना है। इसके बाद भी आज तक यहां न तो अतिक्रमण का समाधान हो सका न ही जाम का। यह हाल तब है जब यहां जनपद की मावे की बिक्री की सबसे बड़ी मंडी स्थित है। वहीं रेडिमेड गारमेंट्स के साथ ही सजावटी आइटम्स, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक शोरूम और कई मिष्ठान भंडार भी हैं। इस मार्केट से छह हजार से अधिक परिवारों की आजीविका जुड़ी है। इसके साथ ही यहां करीब 25 हजार से अधिक की बड़ी आबादी रहती है। पुराना मार्केट होने के कारण यहां अधिकांश दुकानें संकरी गलियों में हैं। भगतसिंह रोड से सीधे जुड़ा होने के कारण यहां ई-रिक्शा समेत अन्य बड़े वाहनों का बेरोकटोक आवागमन होता है, जिससे दिनभर यहां जाम की समस्या रहती है और कारोबार प्रभावित होता है। शहर के पुराने मार्केट मे...