मुजफ्फर नगर, जून 25 -- शहर का नई आबादी लिंक रोड मार्केट करीब एक किलोमीटर लंबा है, जिसमें पांच सौ से अधिक दुकानें हैं, जिनसे करीब ढाई हजार परिवारों की आजीविका जुड़ी है। सड़क के बीच लगे खंभे और ट्रांसफॉर्मर के साथ ही पार्किंग स्थल व जनसुविधाओं का अभाव इस मार्केट क्षेत्र की मुख्य समस्याएं हैं। वहीं, नाले-नालियों की सफाई नहीं होने से सीवरेज प्रणाली ठप होना व गंदे पानी की निकासी नहीं होने से बरसात के समय होने वाला जलभराव भी बाजार क्षेत्र की बड़ी समस्या है। जिससे यहां का कारोबार प्रभावित होने के साथ ही आम जनजीवन भी त्रस्त होता है। ऐसे में कारोबारियों के साथ ही स्थानीय निवासी भी नगरपालिका प्रशासन से इन समस्याओं का सुनियोजित समाधान चाहते हैं, ताकि यहां का कारोबार बढ़ने के साथ ही आज जनजीवन भी सुचारू रूप से व्यवस्थित हो सके। --- नई आबादी लिंक रोड म...