मुजफ्फर नगर, जून 20 -- शहर का लद्दावाला बाजार करीब 50 साल पुराना है, जिसमें एक हजार से अधिक दुकानें और फर्नीचर के कई कारखाने भी हैं। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस बाजार में एक ओर जहां जनसुविधाओं के साथ ही पेयजल की भी समस्या है, वहीं संकरे बाजार में बड़े वाहन बेरोकटोक दौड़ने से दिनभर जाम की स्थिति रहती है। लद्दावाला का मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है तो पूरे क्षेत्र के सड़क किनारे डाले जाने वाले कूड़े के ढेर से उठती बदबू व्यापारियों के साथ ही राहगीरों को भी बेहाल करती है। लद्दावाला के मुख्य मार्ग पर पूरी तरह खुले में रखा विद्युत ट्रांसफॉर्मर हादसों को न्योता देने के साथ ही जाम लगने का भी सबब बनता है तो सरकारी ट्यूबवेल के पास डाले जाने वाले कूड़े व गंदगी से कई बार घरों में दूषित पेयजल सप्लाई होती है। स्थानीय व्यापारियों के साथ ही राहगीर भी...