मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- शहर के बीचोबीच स्थित वार्ड-सात की मलिन बस्ती रैदासपुरी, मल्हूपुरा प्रथम व केवलपुरी के साथ ही पॉश कॉलोनियों में शुमार ब्रह्मपुरी व साकेत कॉलोनी अंधाधुंध बिजली कटौती और पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। यहां टोंटियों से पेयजल आपूर्ति का भारी संकट है, जबकि हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे हैं। वार्ड-सात की जनसंख्या करीब 50 हजार है। लंबे-चौड़े वार्ड में साफ-सफाई के लिए 16 कर्मचारी नियुक्त हैं, जो अपर्याप्त होने के कारण क्षेत्र में गंदगी फैले रहना आम बात है। यहां के लोगों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति और गड्ढामुक्त सड़कों की दरकार है। शहर के बीचोबीच पुरानी घास मंडी के पीछे मलिन बस्ती रैदासपुरी से लेकर अंसारी रोड के बाई साइड स्थित पॉश कॉलोनी ब्रह्मपुरी व साकेत कॉलोनी का कुछ हिस्सा नगरपालिका के वार्ड संख्या-सात में आता है। इसके साथ ही के...