मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- रामपुर तिराहा शहर का मुख्य प्रवेश बिंदु है, जो जलभराव, अतिक्रमण और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। तीन साल पहले बना नाला चोक होने से बारिश में गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती, जिससे क्षेत्र में भारी जलभराव होता है। सड़क पर खड़े बड़े वाहन दुकानों तक पहुंचने के मार्ग को अवरुद्ध करते हैं, जिससे ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित होती है और कारोबार पर असर पड़ता है। इसके अलावा, कांवड़ यात्रा के दौरान भी यहां गंदगी और कीचड़ की समस्या बनी रहती है, जिससे शिवभक्तों को परेशानी होती है। ---- मुजफ्फरनगर। नेशनल हाईवे-58 पर तीर्थनगरी हरिद्वार-देहरादून और सहारनपुर की ओर से शहर में आने का एंट्री प्वाइंट रामपुर तिराहा विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। इस क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ दुकानों के साथ ही एक दर्जन भव्य शोरूम और 50 से अध...