मुजफ्फर नगर, अप्रैल 10 -- गंभीर बीमारी के साथ ही लचीलापन, ताकत और संतुलन में सुधार और तनाव, चिंता कम करने में योग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कई गंभीर बीमारियों का इलाज योग पद्धति मात्र कुछ दिनों में ठीक करने की क्षमता रखती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कई तरह की बीमारियों के जोखिम को कम करने से लेकर सेहत को बूस्ट देने तक के लिए योगासनों का अभ्यास करना अच्छा होता है। वहीं योग सेंटर संचालकों का कहना है कि सरकार ने अभी तक योग आयोग गठित नहीं किया है। इस कारण उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं अब योग की ऑनलाइन क्लास चलने से शहर में चले दो दर्जन से अधिक योग सेंटर प्रभावित हो रहे हैं। ऑनलाइन योग के बढ़ते चलन से सुने हो रहे योग सेंटर आधुनिक और डिजिटल युग के साथ लोग ऑनलाइन काम को सरल माध्यम मान रहे है। आधुनिक युग में डिजिटलीकरण का ...