मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- तीर्थनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर 'बम-बम भोले का जयघोष करते कांवड़ियों का भव्य आगमन शहर में शुरू हो चुका है। एक लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर इसे आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और कांवड़ यात्रा मार्ग की ओर खुलने वाले गली-मोहल्लों के मार्ग भी बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिए हैं। सड़कों के कट बंद होने से आमजन परेशानी झेलते हुए घर तक पहुंच रहे हैं। कुछ इलाकों में तो गली से लेकर मोहल्लों तक में जाम लग रहा है। लोगों की आवाजाही के लिए अहिल्याबाई चौक और मीनाक्षी चौक ही खुले हैं। मुजफ्फरनगर। श्रावण मास का शुभारंभ होने के साथ ही शहर क्षेत्र में तीर्थनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर दौड़ते कांवड़ियों की भीड़ नजर आने लगी है। शिवभक्तों का स्वागत करने के लिए शहर अपनी बाहें पसार चुका है, जगह-ज...