मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- महात्मा कॉलोनी के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होता है। इसके अलावा, जर्जर बिजली लाइनें बार-बार आपूर्ति बाधित करती है, जिससे गर्मी और अन्य समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है। वहीं, टूटी-फूटी सड़कों के कारण दोपहिया वाहन चालकों को रोजाना हादसों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि कॉलोनी में पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए वाटर कूलर का निर्माण कराया जाए, साथ ही सड़कों की मरम्मत और जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान किया जाए, तो महात्मा कॉलोनी के हालात में स...