मुजफ्फर नगर, जुलाई 31 -- महमूदनगर मार्केट में टूटी सड़कें, जलभराव और दूषित पेयजल सप्लाई जैसी गंभीर समस्याएं हैं। इस क्षेत्र में 500 से अधिक दुकानें और 40 हजार से अधिक की आबादी है, जो समवर्ती क्षेत्रों से दो से ढाई फीट नीची होने के कारण बरसात में जलभराव की समस्या से जूझती है। स्ट्रीट लाइटों की कमी और लचर सफाई व्यवस्था भी बड़ी समस्याएं हैं। निर्धारित तैनाती के सापेक्ष आधे से भी कम सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर आते हैं। कारोबारी और स्थानीय निवासी नगर पालिका प्रशासन से क्षेत्र के सुनियोजित विकास की मांग कर रहे है। ---- महमूदनगर मार्केट क्षेत्र मुजफ्फरनगर। शहर का महमूदनगर मार्केट घनी आबादी क्षेत्र में स्थित है, जहां पांच सौ से अधिक दुकानों के साथ ही 40 हजार से अधिक की बड़ी आबादी भी निवास करती है। इसके बावजूद इस क्षेत्र में सुचारू सफाई व्यवस्था के सा...