मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- नवरात्र शुरू हो चुके हैं। वहीं आस्था के पर्व के बीच नगर के कई प्रमुख मंदिरों के बाहर की जर्जर सड़कें श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलों का सबब बन गई हैं। इन सड़कों की हालत इतनी खराब है कि हादसों का खतरा बना रहता है। शहर के वैष्णो देवी मंदिर, परिक्रमा मार्ग राधा कृष्ण मंदिर, किदवई नगर शिव मंदिर, लक्की कॉलोनी शिव दुर्गा मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। मंदिरों के आसपास की सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं। कहीं कीचड़ है तो कहीं टूटे-फूटे रास्ते हैं। मंदिरों के बाहर की नालियां जाम हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। वैष्णों देवी मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि हर साल नवरात्रों में यहां लाखों लोग आते हैं। इसके बाद यहां की सड़क ठीक नहीं कराई गई। अधिकारियों स...