मुजफ्फर नगर, मार्च 6 -- जिला अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीज दवाइयां लेने पहुंचते हैं, जबकि करीब चार सौ मरीज रोजाना पैथोलॉजी विभाग में मेडिकल जांच के लिए पहुंचते हैं। मरीजों को मेडिकल जांच कराने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है, जिनकी परेशानी को देखते हुए वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा जिला अस्पताल के साथ ही जिले की सात अन्य सीएचसी पर भी हेल्थ एटीएम लगाई गईं थीं। करीब 40 लाख की लागत से लगाई गई इन मशीनों में 25 से अधिक मेडिकल जांच होने का दावा किया गया था, लेकिन टेक्निशियन के अभाव में ये दावे हवा-हवाई हो चुके हैं। वर्तमान में ये मशीने महज शो-पीस बनकर खड़ी हैं, जिनसे केवल बीपी, हाइट, वेट जैसी सामान्य जांच ही की जा रहीं हैं। ------- हेल्थ एटीएम खुद बीमार, कैसे हो बीमारियों की जांच मुजफ्फरनगर। जनपद में शासन के आदेश पर वर्ष 2022-23 में हिंदु...