मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- श्रावण मास से पहले ही कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। कोई माता-पिता की सेवा के लिए तो कोई भक्ति के वशीभूत अपने आराध्य देव को अर्पण करने के लिए गंगाजल ला रहा है। लेकिन कांवड़ यात्रा मार्ग में सुविधाओं का अभाव है। सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और बिजली के खंभों की बेरिकेडिंग नहीं हुई है। कांवड़ियों के पांवों में छाले पड़ रहे हैं, लेकिन मेडिकल कैंप और विश्राम शिविर की सुविधा नहीं है। प्रशासन को इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि कांवड़िये सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकें। ---- कांवड़ यात्रा लाइव मुजफ्फरनगर। श्रावण मास इस माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसके बाद 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाना है, लेकिन भोलेनाथ की भक्ति का जुनून ऐसा कि श्रा...