मुजफ्फर नगर, जून 14 -- मोतीमहल बाजार शहर का सबसे पुराना बाजार है, जो करीब 150 साल पुराना है। बाजार में आज भी लाखौरी ईंटों से बनी प्राचीन इमारतों के अवशेष इसके पुरातनकाल की गवाही देते हैं। इस बाजार में करीब 1500 दुकानें हैं, जिनसे चार हजार से अधिक परिवारों की आजीविका चलती है। पुरातन बाजार का महत्व इसी से जाना जा सकता है कि शहर क्षेत्र की सभी शोभायात्राएं संकरे मार्ग होने के बावजूद आज भी इसी क्षेत्र से होकर निकलती हैं, जिन्हें देखने के लिए पूरा शहर उमड़ता है। इसके बावजूद यह बाजार जनसुविधाओं समेत विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। बिजली के खंभों पर तारों का जंजाल, अवैध होर्डिंग्स की भरमार, टूटी सड़कें, जनसुविधाओं के साथ पार्किंग स्थल की भी कमी यहां के निवासियों और व्यापारियों को कचोटती हैं, जिनके समाधान के लिए फिलहाल तो कोई योजना नगरपालिका प्रश...