मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- शहर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली इन छात्राओं को आए दिन बस या टेंपो समय से नहीं मिलने की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं बदहाल मार्ग और जलभराव के कारण यहां से पैदल निकलना भी दूभर है। छात्राओं का कहना है कि प्रशासन को समस्या पर ध्यान देना चाहिए। मुजफ्फरनगर शहर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आती हैं, जिनमें अधिसंख्य छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना कॉलेज आती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली इन छात्राओं की सबसे बड़ी समस्या सुगम व समयबद्ध यातायात को लेकर है। ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ संगीता चौधरी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में सुबह-सवेरे बस या टेंप...