मुजफ्फर नगर, फरवरी 24 -- नगरपालिका का वार्ड संख्या-41 अब तक ग्राम पंचायत सरवट का हिस्सा रहा, जो करीब दो साल पूर्व हुए सीमा विस्तार के बाद पहली बार शहरी नगरपालिका में शामिल हुआ। पॉश कॉलोनियां देवपुरम व आदर्श कॉलोनी को समाहित किए वार्ड-41 की कुल आबादी करीब 18 हजार है, जिसमें करीब 8,700 मतदाता हैं। नगरपालिका में पहली बार शामिल हुई इन पॉश कॉलोनियों का निजाम पहली बार ग्राम पंचायत से बदलकर शहरी तो हो गया, लेकिन क्षेत्र की टूटी सड़कें व जलभराव की समस्या के साथ ही नाले का अभाव करीब डेढ़ साल बाद भी दूर नहीं हो पाया। ऐसे में स्थानीय लोग पालिका प्रशासन से इन समस्याओं के स्थायी समाधान की उम्मीदें लगाए हुए हैं। ---- टूटी सड़कें व नाले का हो निर्माण, जलभराव से मिले निजात -- मुजफ्फरनगर। नगरपालिका का वार्ड संख्या-41 पूर्व में ग्राम पंचायत सरवट का हिस्सा ...