मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- शहर के बच्चन सिंह कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। कॉलोनी में सीवर लाइन, पक्की सड़कें और पथ प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं आज भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे यहां के निवासी वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है की कॉलोनी में पथ प्रकाश की सुविधा नहीं होने के कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। अधिकांश गलियों में स्ट्रीट लाइटें या तो लगी ही नहीं हैं या वर्षों से खराब पड़ी हैं। परिणामस्वरूप, शाम होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है, जिस कारण आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जलनिगम द्वारा सीवर लाइन नहीं बिछवाए जाने के कारण बरसात के समय जर्जर सड़क पर पानी की निकासी नह...