मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- शहर क्षेत्र से सटे ग्राम शेरपुर से ठीक पहले स्थित फारुख कालोनी नगर पालिका के वार्ड संख्या-15 में समाहित है। पूर्व में ग्राम पंचायत शेरपुर का हिस्सा रहा यह क्षेत्र करीब तीन साल पूर्व नगर पालिका में शामिल किया गया था, लेकिन इसके बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। पेयजल सप्लाई सीमित समय के लिए होने के साथ ही यहां साफ-सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से लचर है। गंदे पानी की निकासी न होने के कारण मुख्य मार्ग के साथ ही गली-मोहल्लों में भी सड़कों पर ही पानी भरा रहने से हर समय कीचड़ रहता है, जिससे होकर गुजरना स्थानीय निवासियों के लिए नर्क के समान बन चुका है। ऐसे में स्थानीय निवासी व कारोबारी नगर पालिका के साथ ही जिला प्रशासन से भी इस क्षेत्र के सुनियोजित विकास की गुहार लगा रहे हैं, ताकि वे भी विकास की मुख्यधार...