मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- शहर की शांतिनगर कॉलोनी नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी विकास से कोसो दूर है। करीब 20 हजार की आबादी वाली कॉलोनी में टूटी सड़कें, कच्ची नाली और जलभराव विकास कार्यो की पोल खोल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में मकान नंबर तक आवंटित नहीं किए गए है, जिस कारण दस्तावेज बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में पथ प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है, जिस कारण शाम होते ही कॉलोनी में अंधेरा छा जाता है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर शरारती तत्व कॉलोनी में कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कूकड़ा गांव से नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी पेयजल के लिए टंकी का निर्माण नहीं कराया गया है न ही सरकारी नल की कोई व्यवस्था की गई है। विद्युत आपूर्ति बाध...