मुजफ्फर नगर, मई 1 -- जनपद में पंजीकृत श्रमिकों की कुल संख्या 4.81 लाख है। वहीं इससे कहीं अधिक श्रमिक ऐसे हैं जिन्होंने श्रम विभाग में पंजीकरण नहीं कराया है, या कहें कि उन्हें पंजीकरण नियमों की जानकारी ही नहीं है। उत्तर प्रदेश में अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मानक मजदूरी 783 रुपये प्रतिदिन हैं, लेकिन रोजाना शहर स्थित सेंटरों पर दिन निकलने से पहले पहुंचकर काम तलाशने वाले श्रमिकों को महज 550 रुपये प्रतिदिन ही बामुश्किल मिल पाते हैं। गंभीर स्थिति यह है कि न्यूनतम मानक मजदूरी से भी कम पाने वाले इन श्रमिकों को निरंतर काम भी नहीं मिल पाता और महीने में दस से अधिक दिन उन्हें खाली हाथ ही घर लौटना पड़ता है। ----- विश्व श्रमिक दिवस -- मुजफ्फरनगर। जनपद के श्रम विभाग में 4.81 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं, जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इससे कहीं अधिक संख्या...